Friday, 26 February 2016

ज़िन्दगी

1

कुछ रिश्ते दूर रह के भी पास लगते हैं और कुछ रिश्ते पास रह के भी दूर हो जाते हैं. उस उम्मीद, उस प्यार और उन कुछ लम्हों का दर्पण है ज़िन्दगी. उन चंद लम्हों की बातचीत की यादों पे बुनी है ज़िन्दगी.

1 comment:

  1. जिंदगी मे यादे ही तो है। जो हमें रिशतो से जोडे रखति हैं। कभी हसाँती हैं कभी रुलाति हैं। और जिंदगी ऐसे ही गुजर जाती है।.....

    ReplyDelete